महबूबा ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव न टालने का किया आग्रह

By: Apr 29th, 2024 12:06 am

एजेंसियां—श्रीनगर

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) से आग्रह किया कि मौसम के आधार पर अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव स्थगित नहीं किया जाए, क्योंकि लंबे समय के बाद लोगों में चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा आया है। कुछ राजनीतिक दलों ने खराब मौसम और अनंतनाग को राजौरी से जोडऩे वाले मुगल रोड के बंद होने से चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न होने के कारण अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट के लिए चुनाव टालने के लिए ईसीआई को पत्र लिखा है।

पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव टालने की मांग करने वाले कुछ दलों के कदम पर निराशा व्यक्त की है। मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने रविवार को कुलगाम जिले के नूराबाद में पत्रकारों से कहा कि खराब मौसम एक प्राकृतिक घटना है, अगर ऐसा मौसम महीनों तक रहता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि चुनाव संभव नहीं होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App