एसडी मॉडल स्कूल लंज में मेधावी सम्मानित

By: Apr 3rd, 2024 12:10 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने होनहारों को दी शाबाशी

निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
एसडी माडल स्कूल लंज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि एसपी कांगड़ा शालनी अग्निहोत्री ने शिरकत की। स्कूल के स्टाफ व चेयरमैन शशिभूषण शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस समारोह का आगाज स्कूल की छात्राओं खुशी, प्रिया व सहेलियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद हरयाणिवी गाने गुलाबी शरारा पर छात्राओं योगिता व सहेलियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा ‘औरत की कहानी, औरत की जवानी’ पुलिस पर आधरित लघु नाटक भारत की बेटी आदि पर बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।

अश्मित व साथियों द्वारा प्रस्तुत भारतीय सेना पर अधरित देश भक्ति नाटक पर पंडाल में मौजूद लोगों की आंखों को नम कर दिया। इसके अलावा भी बच्चों ने बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके वाद स्कूल की मुख्यध्यापिका अनुपम शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व मुख्यातिथि ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर नियती, वंदना, डाक्टर संगम, अंकिता, अक्षिता, पलक, दानिश व नेंसी सहित बहुत से बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय डोगरा, एएसआई लंज चौकी हाकम चंद, पूर्व बीपीओ प्रदीप कौंडल, बैंक प्रबंधक लंज अनित कुमार, प्रधान अपर लंज रेखा देवी, प्रधान लंज खास आशा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App