दाखिले को मिनर्वा स्कूल पहली पसंद

By: Apr 2nd, 2024 12:16 am

अब तक दो एंट्रेस टैस्ट में 1300 से अधिक बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रिजल्ट वेबसाइट पर

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
एडमिशन लेकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों में घुमारवीं का मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहली पसंद बन है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में एडमिशन के लिए अब तक आयोजित दो एंट्रेंस टैस्ट में 1300 से अधिक बच्चे एग्जाम दे चुके हैं। मिनर्वा स्कूल में बीते रविवार को आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा में दाखिले के लिए 500 से अधिक बच्चों ने एंट्रेंस टैस्ट दिया। जबकि इससे पहले बीती 24 मार्च को आयोजित एंट्रेंस टैस्ट में 800 से अधिक बच्चे एग्जाम दे चुके हैं। जानकारी देते हुए पाठशाला के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा में पहली से आठवीं कक्षा तक 150, नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए 120 बच्चों ने एंट्रेन्स टैस्ट दिया। वहीं जमा एक व जमा दो की कक्षाओं के लिए 230 बच्चों ने एंट्रेंस टेस्ट दिया। एंट्रेंस टैस्ट का रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट पर डाल दिया है। परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चा किसी कारणवश परीक्षा में भाग नहीं ले सका, उनके लिए एक अवसर और दिया जा रहा है। तीन अप्रैल को भी एंट्रेन्स टैस्ट रखा गया है।

उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस परीक्षा में उतीर्ण होंगे वह छह अप्रैल तक अपना एडमिशन स्कूल में करवा लें। 12 अप्रैल से नए सेशन की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। चंदेल ने बताया कि एंट्रेन्स टेस्ट में दूसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 25 अंकों की रखी गई थी। जबकि छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 35, जमा एक की परीक्षा में 60 तथा जमा दो की परीक्षा में 45 अंकों के प्रश्न थे। एंट्रेंस टैस्ट में मैथ, साइंस, हिंदी व अंग्रेजी व्याकरण, जबकि जमा दो कक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ व बायो में किसी एक विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों के अभिभावकों ने मिनर्वा संस्थान पर विश्वास बनाये रखा है, उसके लिए सारा मिर्नवा परिवार दिन-रात मेहनत से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार पहली कक्षा में 25 प्रतिशत गरीब वर्ग के बच्चों को भी स्कूल में दाखिल देने का प्रावधान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App