चक्की खड्ड को वीरान और बंजर बनाने पर तुला खनन माफिया

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

लोकसभा चुनावों में पुलिस-प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करवाने की तैयारियों में जुटा, एक बार फिर खनन माफिया हुआ सक्रिय

कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ती चक्की खड्ड को खनन माफिया अवैध खनन करके बंजर बनाने पर तुला हुआ है। खनन माफिया चक्की खनन में दिन-रात अवैध खनन कर चांदी कूट रहा है, जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है, जबकि हरयाली व खुशहाली लाने वाली चक्की खड्ड बंजर बनती जा रही है जिसके लोगों के जीवन पर बुरे असर पड़ेंगे। इस चक्की खड्ड में खनन माफिया जेसीबी व टिप्परों द्वारा प्रतिदिन बेखौफ धड़ल्ले से अवैध खनन में जुटा है, जिससे वर्षों से खनन संपदा से भरी चक्की अब वीरान व बंजर हो रही है। इन दिनों लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस-प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिस कारण खनन माफिया एक बार फिर चक्की खड्ड में अवैध खनन करने में सक्रिय हो उठा है। चक्की खड्ड में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और शनिवार सुबह ही पुलिस टीम ने चक्की खड्ड में छापा मारा, परंतु खनन माफिया की मशीनें व टिप्पर आदि पुलिस टीम के आने से पहले ही भाग गए। जानकारों के मुताबिक खनन माफिया ने विशाल चक्की खड्ड में जगह-जगह पर अपना खुफिया पहरा बैठा रखा है और पुलिस-प्रशासन के आने की खबर मिलते ही मौके से भाग जाता है।

उधर चक्की खड्ड की बाउंड्री निर्धारित न होने से अवैध खनन की समस्या बढ़ी है। यह खड्ड हिमाचल व पंजाब राज्यों के बीच बहती है । चक्की खड्ड का डाउन स्ट्रीम में एक भाग ;लेफ्ट बैंकद्धहिमाचल में व एक भाग;राइट बैंकद्धपंजाब में लगता है । खनन माफिया इसी का फायदा उठता है जिस कारण चक्की की हालत खराब हुई है। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा एसपी नूरपुर के नेतृत्व में पिछले वर्ष एक जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक लगभग 873 चालान कर करीब 95 लाख 21 हजार रुपए का जुर्माना किया गया, जबकि इस वर्ष एक जनवरी 2024 से लेकर 19 अप्रैल 2024 तक लगभग 257 चालान कर करीब 24 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना किया है। चक्की खड्ड में अवैध बारे एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा। इस बारे एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App