खनन माफिया ने भरा वन विभाग का खजाना

By: Apr 11th, 2024 12:14 am

पांवटा साहिब में विभाग की टीम ने सालभर में 278 चालान कर वसूला 51.28 लाख रुपए जुर्माना

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए पिछले एक साल में पांवटा वन विभाग की टीमों ने चालान किए हैं। जिनमें 278 मामलों में चालान कर 51.28 लाख जुर्माना वसूल किया है। पांवटा वन विभाग की टीमों ने डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज की अगवाई में पांवटा, भंगानी, माजरा की गिरि नदी, यमुना नदी, बाता नदी में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 2023-24 के एक साल में 278 चालान किए हैं। जिनमें विभाग ने 51.28 लाख जुर्माना वसूल किया है।

बता दें कि पांवटा वन विभाग ने पांवटा में खनन माफियाओं के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रखी है। पांवटा क्षेत्र के डिवीजनों में अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने बताया कि साल 2023-24 में पांवटा साहिब वन विभाग के फील्ड स्टाफ ने कुल 278 मामलों का चालान किया, जिसमें अवैध खनन पर जुर्माने के तहत 51.28 लाख रुपए की राशि वसूल की गई है। यह डिवीजन द्वारा चालान की गई सबसे अधिक वार्षिक राशि है। डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने खनन माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वन भूमि में आती किसी नदियों में अवैध खनन न करें। इसके अलावा वन्य प्राणियों का शिकार और अवैध कटान जैसे अपराधों से भी परहेज करें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाएगा। चालान मामलों में सबसे ज्यादा चालान पांवटा रेंज में काटे गए। उसके बाद भंगानी और फिर माजरा रेंज में चालान काटे गए। जनवरी माह में सबसे अधिक 24 मामलों में जुर्माना 6.75 लाख रुपए का चालान काटा गया। मार्च, 2024 के 23 मामलों में यह आंकड़ा 4.05 लाख रुपए था। भारतीय वन अधिकारी, 1926 (बड़े पैमाने पर) और खनन अधिनियम दोनों के तहत मामलों पर कार्रवाई की गई है। वन विभाग पांवटा की टीम खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App