फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार

By: Apr 9th, 2024 12:16 am

24 घंटे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु , मंदिर न्यास ने पूरी की तैयारियां

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
चिंतपूर्णी मन्दिर में चैत्र नवरात्र मेले कल नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक होंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मन्दिर चौबीस घंटे खुला रहेगा। यह जानकारी एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दी। बाबा श्री माईदास सदन में आयोजित बैठक में ए डी सी ने कहा कि चैत्र नवरात्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत मेला अवधि के दौरान मन्दिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बाबाश्री माईदास सदन,एम आर सी की पार्किंग और शम्भू बैरियर पर तीन जगहों पर दर्शन पर्ची काउंटर पर दर्शन पर्ची मिलेगी।

एस डी एम अम्ब विवेक महाजन इन मेलों में मेला अधिकारी और डी एस पी अम्ब वसुधा सूद पुलिस मेला अधिकारी रहेंगे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र में चार सौ पुलिस होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। चैत्र नवरात्रों में मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा, मन्दिर अधिकारी अजय मण्डयाल, कर्नल मुनीश कुमार विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App