टीएमसी में एक हफ्ते में हांफ गई एमआरआई

By: Apr 3rd, 2024 12:14 am

टांडा में टेस्ट करवाने आए लोगों के हाथ लगी मायूसी, एक एमआरआई मशीन के सहारे है पूरा कालेज

हैड क्वार्टर ब्यूरो-टीएमसी
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में करोड़ों रुपए से लागत से लगी नई एमआरआई मशीन एक बार फिर खराब हो गई है। दो सप्ताह से ब्रेन के एमआईआर पहले ही नहीं हो रहे थे जिसके चलते न्यूजीलैंड से 15 दिन का सफर तय कर ब्रेन कायल को मंगवाया गया और ब्रेन के एमआरआई शुरू किए थे कि अब एक बार फिर एक सप्ताह के भीतर ही फिर से मशीन खराब हो गई। प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल में एमआरआई की मशीन एक बार फिर से अचानक खराब हो गई। बार-बार एमआरआई की मशीन खराब होने के कारण दूर-दराज से आए मरीजों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। मरीजों का कहना है कि हम एक से दो महीने पहले एमआरआई टेस्ट की डेट ले चुके थे परंतु जब टांडा अस्पताल पहुंचे तो बताया कि एमआरआई टेस्ट की मशीन खराब हो गई है। अब ऐसे में एमआरआई की मशीन के बार-बार खराब होने के चलते बहुत मुश्किल हो रही है।

ऊपर से न जाने अब यह एमआरआई कि मशीन कब ठीक होगी। अस्पताल में एमआरआई की एक मशीन होने के कारण इस मशीन पर बहुत अधिक बोझ रहता है , जिसके कारण ये मशीन आए दिन खराब हो जाती है, जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ज्यादातर लोगों को एक मशीन होने के कारण लंबी डेट्स मिलती हैं। चंबा व दूर दराज से आए लोग जिन्होंने डेढ़ माह पहले एमआरआई टेस्ट की डेट्स ले रखी थी और इतनी दूर से आने के बाद उन्हें मायूसी हाथ लगी अब ये लोग बार-बार अस्पताल के चक्कर काटकर परेशान हैं। लोग असमंजस में हैं कि न जाने ये मशीन कब ठीक होगी। सोमवार को एमआरआई करवाने आए मरीजों के हाथ मायूसी ही लगी। टांडा अस्पताल में जो भी मरीज उपचार के लिए आता है उनमेसे अधिकत्तर मरीजों के एमआरआई व सीटी स्कैन टेस्ट होते है। 2007 से टांडा अस्पताल में ओपीडी शूरू हुई थी तब से लेकर आज तक एक मशीन के सहारे उपचार किया जा रहा है आज तक टांडा अस्पताल में एमआरआई की दूसरी मशीन नहीं लगाई है जिससे लोगों को एमआरआई करवाने में सुविधा हो और समय की भी बचत हो। 2007 के बाद जनसंख्या में बहुत वृद्धी हो चुकी है पर मशीनों या स्टाफ में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसका खामियाजा मरीजों को झेलना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App