आज पहली जीत के लिए सूर्या के साथ उतरेगी मुंबई

By: Apr 7th, 2024 12:08 am

आज पहली जीत के लिए सूर्या के साथ उतरेंगे मुंबई इंडियंस, दिल्ली भी जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार

मुंबई। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए रविवार को एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच में सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर टिकी रहेंगी, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। मुंबई ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं और वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। दिल्ली की स्थिति भी अच्छी नहीं है तथा चार मैच में एक जीत से वह 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है।

इस तरह से दोनों टीम पर वापसी करने का दबाव है। सूर्यकुमार इस मैच में वापसी कर सकते हैं और आईपीएल के तुरंत बाद होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। सूर्यकुमार यादव की वापसी से नमन धीर को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में कप्तान ऋषभ पंत ने पिछले दो मैच में अद्र्धशतक जमाकर लय हासिल कर ली है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App