नड्डा का घर; हमीरपुर संसदीय चुनाव की बात, जीत का प्लान

By: Apr 24th, 2024 12:10 am

लोकसभा क्षेत्र के सत्रह हलकों के विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत, भाजपा की दस साल की उपलब्धियां मुख्य हथियार

अश्वनी पंडित-बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृहजिला बिलासपुर में पाठशाला सजी। अगले एक महीने में प्रस्तावित चुनावी गतिविधियों को लेकर योजना का पूरा खाका तैयार किया गया। पार्टी के कार्यक्रमों व चुनावी रैलियों के सफल आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गई। चुनाव प्रबंधन के लिए अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में आने वाले सत्रह विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक, पिछला विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं और वरिष्ठ नेताओं ने घुुमारवीं में चुनाव प्रबंधन समिति की मीटिंग में शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर उपस्थित हुए।

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर और संयोजक त्रिलोक जम्वाल के साथ ही संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी वीरेंद्र कंवर, विधायक सतपाल सत्ती, भाजपा नेता रामकुमार, बलवीर चौधरी, विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल और राजेंद्र गर्ग सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी की पांचवीं मर्तबा विजय सुनिश्चित करने के लिए नड्डा के गृहजिला में अगला चुनावी रोडमैप तैयार किया। भावी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई तो वहीं, पन्ना प्रमुखों के प्रस्तावित सम्मेलनों के सफल आयोजन को लेकर भी पूरा खाका तैयार किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा की तुलना में चुनाव प्रचार के मामले में कांग्रेस काफी पीछे है क्योंकि अभी तक कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पाई है। जबकि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर घोषणा होने के बाद क्षेत्र में मोदी अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों व मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं। एचडीएम

उधर, जब इस संदर्भ में बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि घुमारवीं में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई है जिसमें चुनाव प्रबंधन से संबंधित विभागों के प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। साथ ही बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे।
स्वतंत्र सांख्यान, जिलाध्यक्ष बीजेपी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App