निर्झर ने पैदल यात्रा कर वोटर्स को किया जागरूक

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

झंडूता-घुमारवीं हलकों के 43 पोलिंग स्टेशन में अस्सी फीसदी वोटिंग का लक्ष्य
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
विधानसभा चुनाव 2022 में बिलासपुर जिला के कम वोटिंग परसेंटेज वाले 55 पोलिंग स्टेशन पर इस बार के लोकसभा चुनाव में अस्सी फीसदी लक्ष्य के संकल्प के साथ नई नई एक्टिविटीज का आयोजन कर निर्वाचन विभाग ग्राउंड जीरो पर उतर चुका है। स्वीप कार्यक्रम में जागरूकता के लिए अलग अलग गतिविधियों को आधार बनाया गया है। इस कड़ी में बिलासपुर जिला के प्रसिद्ध साहित्यकार रत्नचंद निर्झर भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जुड़ गए हैं। पिछले दिन मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर निर्झर को रवाना किया है जिसके तहत निर्झर पैदल यात्रा करते हुए मतदान का संदेश देने निकले हैं। शनिवार तक दो दिन की अवधि में पैदल यात्रा के जरिए 5 पोलिंग स्टेशन कवर कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं और स्कूलों में विद्यार्थियों से संवाद कर वोट का महत्व भी समझा रहे हैं। पैदल यात्रा के पहले दिन झंडूता विधानसभा क्षेत्र के ऋषिकेश, बैहनाजट्टां और विजयपुर पोलिंग स्टेशनों की यात्रा की जहां उन्होंने संबंधित पंचायत क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में लोगों को जागरूक किया।

साथ ही विद्यार्थियों से संवाद कायम कर वोट का महत्व भी समझाया। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घर व आसपास क्षेत्र में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। रत्नचंद निर्झर वोट डालने की अपील करने के साथ ही लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट की अहमियत से भी अवगत करवा रहे हैं। स्वीप के बिलासपुर में कार्यरत नोडल अधिकारी हेमंत नेगी ने बताया कि पिछले दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार रत्न चंद निर्झर को हरी झंडी देकर रवाना किया है। रत्न चंद निर्झर बिलासपुर के 43 पोलिंग बूथों में पैदल मार्च करते हुए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। झंडूता क्षेत्र में कुल 26 और घुमारवीं में 17 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।8


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App