नोडल अधिकारी बोले-मतदान करने से मजबूत होगा लोकतंत्र

By: Apr 7th, 2024 12:55 am

स्टाप रिपोर्टर-आनी
सरस्वती विद्या मंदिर आनी में शनिवार को स्वीप टीम ने एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वीप टीम आनी के सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा, सदस्य राकेश ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र आनी के समन्वयक संजय छोटू, एसआर शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे। सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा ने कहा कि मतदान करने से सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होता है। इसलिए हर मतदाता को इसमें बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। भारत में मतदान का एक बड़ा महत्व है। इसी महत्व के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से सौ फीसदी मतदान के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

वहीं मतदान केंद्र पर भी उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों और कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए उनके घर पर बैलेट पेपर से मतदान के प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुुर ने कहा कि हरेक मतदाता का यह फर्ज बनता है कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में हर हाल में भाग लें और पूरी तरह से जागरूक होकर अच्छे प्रत्याशी को ही मतदान करें। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र आनी के समन्वयक संजय छोटू ने सभी मतदाताओं को स्वस्थ मतदान शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य राकेश ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र आनी के समन्वयक संजय छोटू, एसआर शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App