अब उद्घाटन पट्टिका में सिर्फ निर्वाचित का नाम

By: Apr 20th, 2024 12:05 am

निर्वाचित का नाम ही होगा पट्टिका में

हारे हुए नेताओं के नाम नहीं आएंगे किसी नींव या उद्घाटन शिला में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
हिमाचल सरकार ने राज्य की सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की पट्टिकाओं पर लिखे जाने वाले नाम को लेकर लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सत्र के दौरान इस बारे में विपक्ष की आपत्ति के बाद आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के आधार पर अब मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों और उपायुक्तों को यह पत्र लिखा है। यह पत्र 26 फरवरी 2024 का है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के फील्ड दफ्तरों में अब पहुंचा है।

मुख्य सचिव की ओर से कहा गया है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री के आश्वासन के अनुसार भविष्य में उद्घाटन या शिलान्यास पट्टिकाओं पर नाम लिखते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन पट्टिकाओं पर केवल चुने हुए विधायकों, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन तथा सरकार से सैलरी या ऑनरेरियम लेने वाले सदस्यों के ही नाम लिखे जाएं। भविष्य में यदि कोई अधिकारी इन दिशा निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने कुछ विधानसभा क्षेत्र में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पट्टिकाओं पर लिखने का विरोध किया था और तर्क दिया था कि विधायक प्राथमिकता के तहत बनने वाली स्कीमों में भी हारे हुए उम्मीदवारों के नाम लिखे जा रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे में संशोधित निर्देश जारी करने के आश्वासन दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App