अब छह जून को होगी स्पेक्ट्रम नीलामी

By: Apr 17th, 2024 9:29 pm

नई दिल्ली – दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी 17 दिन आगे बढ़ाकर छह जून कर दी है। विभाग ने बोलीदाताओं के लिए नकदी को सुगम बनाने के लिए बैंक गारंटी और बयाना राशि जमा की गारंटी भी कम कर दी है। नोटिस संशोधन के अनुसार, लोकसभा परिणामों की घोषणा के बाद ‘लाइव नीलामी’ की शुरुआत की नई तारीख 20 मई से बदलकर छह जून कर दी गई है। परीक्षण के तौर पर नीलामी अब 13 और 14 मई के बजाय तीन जून को होगी। सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। दूरसंचार विभाग ने पश्चिम बंगाल सर्किल में 900 मेगाहट्र्ज बैंड में नीलामी के लिए ब्लॉक की संख्या भी घटाकर 44 कर दी है।

पहले यह संख्या 48 बताई गई थी। बैंक गारंटी के रूप में बयाना राशि जमा (ईएमडी) के लिए बैंक गारंटी की वैधता अब 30 सितंबर, 2024 तक के लिए होगी, जबकि पूर्व में यह 31 दिसंबर, 2024 तक थी। विभाग के अनुसार 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1,800 मेगाहट्र्ज, 2,100 मेगाहट्र्ज, 2,300 मेगाहट्र्ज, 2,500 मेगाहट्र्ज, 3,300 मेगाहट्र्ज और 26 गीगाहट्र्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम नीलामी का हिस्सा हैं। स्पेक्ट्रम 20 साल की अवधि के लिए सौंपा जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App