माता बालासुंदरी के दर 13 लाख का चढ़ावा

By: Apr 15th, 2024 12:55 am

छठे नवरात्र के दिन प्रदेश सहित बाहरी राज्य के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र मेले के छठे दिन रविवार को उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता बालासुंदरी मंदिर के द्वार पहुंचे। रविवार को सुबह से ही माता मंदिर बालासुंदरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु माता बालासुंदरी मंदिर में अपनी मुराद पूरी होने के उपरांत व मुराद को लेकर शीश नवाने पहुंच रहे थे। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर मेले के दौरान छठे नवरात्र को 80 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा 13 लाख नकद भी माता बालासुंदरी के चरणों में अर्पित किए गए। देश के विभिन्न राज्यों से माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर पहुंचे श्रद्धालुओं ने 2397 ग्राम चांदी, जबकि 5.720 ग्राम सोना भी मंदिर में भेंट स्वरूप चढ़ाया गया।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 450 पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जगह-जगह पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों से लगातार पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन व मंदिर न्यास द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुमित खिमटा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 450 पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा माता बालासुंदरी मेला के अवसर पर मेला परिसर में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App