एक शाम सांवरिया सेठ के नाम पर झूमे कृष्ण भक्त

By: Apr 29th, 2024 12:16 am

पांवटा साहिब नगरपालिका मैदान में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में भक्ति संध्या का किया आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भक्ति संध्या का आयोजन शनिवार देर रात को नगर परिषद मैदान में हुआ। जिसमें राजस्थान, कोलकाता, देहरादून व पांवटा साहिब के भजन कलाकार मंडली श्री श्याम का भजन कीर्तन कर पूरे पांवटा शहर को कृष्णमय कर दिया। कार्यक्रम आयोजन श्री श्याम सखा मंडल पांवटा के माध्यम से किया गया। इस आयोजन में जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, हर हर महादेव कांवड़ समिति, मंडी समिति व सनातन धर्म समिति का पूरा सहयोग रहा। शनिवार को क्षेत्र में हुई भारी बरसात के बाद भी इस भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचे व कलाकारों के भजनों में झूमे।

इस दौरान राजस्थान के जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी, कोलकाता से सौरभ शर्मा, देहरादून सेलाकुई से उदित व अनुभव नारायण तथा पांवटा के पदम गर्ग की मंडली ने श्री श्याम भजनों से श्रद्धालुओं को पंडाल में बांधे रखा व नाचने पर मजबूर किया। इस दौरान भगवान खाटू श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। संकीर्तन महोत्सव भक्ति संध्या के आयोजन के दौरान आयोजन श्री श्याम सखा मंडल पांवटा द्वारा पंडाल में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए, जिसमें कई तरह के पकवान श्रद्धालुओं को परोसे गए। इस दौरान आयोजकों द्वारा सभी भक्तों को पांच तरीके प्रसाद वितरित किया व सभी भक्तों को एक थैले में प्रसाद दिया।

कार्यक्रम में 20 हजार श्रद्धालुओं ने लिया भाग
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के दौरान शिमला संसदीय सीट के प्रत्याशी सुरेश कश्यप, पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, मंडल अध्यक्ष बीजेपी रमेश तोमर, सुखविंदर सिंह, अरविंद गुप्ता, शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी, प्रभारी संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस अश्वनी शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने भगवान खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया। श्री श्याम सखा मंडल पांवटा के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, महासचिव अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष वैभव गुप्ता, सदस्य अरविंद बंसल, रोहित सिंघल, मयंक चौहान, उमेश महावर, गौरव खापड़ा, मयंक महावर, गर्वित गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, रजत मंगल, अमन खापड़ा, सचिन गर्ग ने इस सफल आयोजन के लिए सभी संस्थाओं व क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी देश व क्षेत्रवासियों पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App