झाड़माजरी सडक़ बनी गदंगी का तालाब

By: Apr 10th, 2024 12:15 am

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के शिवालिक नगर की सडक़ों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी, परेशान लोग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत शिवालिक नगर झाड़माजरी में सडक़ों पर बह रही सीवरेज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, हालात यह है की सडक़ो पर बह रही सीवरेज से सडक़ भी बदहाल हो चुकी है, जिससे इस सडक़ का एक हिस्सा तालाब में तबदील हो गया है। लेकिन यहां अव्यवस्था का आलम यह है की न तो प्रशासन, न ही सबंधित विभाग इसकी सुध लेने को तैयार है। जानकारी अनुसार बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर शिवालिक नगर झाड़माजरी में सीवरेज लाइन लीक कर रही है, जिससे सडक़ बदहाल हो गई है। इस मार्ग से रोजाना हजारों औद्योगिक, व्यावसायिक व स्थानीय लोगो के वाहन गुजरते हैं, जिनके लिए बदहाल हुई सडक़ परेशानी का कारण बन सकती है।

बताया जाता है कि सीवरेज से बने मिनी तालाब में हादसा रोकने के लिए एक डंडा लगा दिया था ताकि रात को वाहन चालक सचेत हो सके। मंगलवार को यहां पर दूसरा ही रंग देखने को मिला। बजाय इस सीवरेज के पानी पर काबू पाया जाता या इसको खोला जाता अब प्लास्टिक की एक पन्नी का घेरा बनाकर चार डंडिया लगाकर इसको कवर कर औपचारिकता निभा दी गई। रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, महासचिव सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी, हिमाचल कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जंबाल, महामंत्री कालिदास शर्मा, उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर व हरीश खजूरिया ने बीबीएनडीए की सीईओ को इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए सबंधित विभागों से अबिंलब इस सीवरेज लाईन को ठीक कर सडक़ को दुरूस्त करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App