15 को नीलाम होंगी पार्किंग-स्टाल

By: Apr 13th, 2024 12:54 am

राज्य स्तरीय रोहडू मेले को लेकर न्यूनतम मूल्य तय, जल्द आवेदन करें बोलीदाता

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू
राज्य स्तरीय रोहडू मेले का आयोजन 20 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा। वहीं, 22 अप्रैल को मेले का अधिकारिक तौर पर समापन होगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहडू विजय वर्धन सारस्वत ने मेले के आयोजन को लेकर बताया कि इस बार रोहडू मेले में आदर्श चुनाव संहिता का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले में स्टाल की नीलामी का न्यूनतम मूल्य 35 लाख रुपए रखा गया है। इसके अलावा लाइव प्रसारण करने की नीलामी का न्यून्तम मूल्य दो लाख व चिडग़ांव सडक़ के साथ वाहन की पार्किंग की नीलामी का न्यूनतम मूल्य साढ़े तीन लाख रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि नीलामी के लिए बोलीदाता पंद्रह अप्रैल तक लिखित में आवेदन कर सकते है। तय शर्तों के आधार पर नीलामी की प्रक्रिया उपसमिति के समक्ष एसडीएम कार्यालय में 16 अप्रैल को सुबह कार्यालय समय में रखी गई है। बोली पूरी होने के बाद अधिकतम बोली की तय कुछ राशि बोली पूरी होने के बाद तुरंत जमा करवानी होगी, बाकी देय राशि को अधिकतम बोलीदाता को 19 अप्रैल तक पूरा जमा करवाना होगा।

उन्होंने कहा कि इस बार मेले में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के लिए आडिश पूर्व की तर्ज पर सांस्कृतिक उपसमिति करेगी। चयनित कलाकारों को आदर्श चुनाव आचार संहित के कारण धन की कमी आढ़े आने से मेहनताना के स्थान पर पहले से तय केवल सम्मान राशि का ही भुगतान किया जाएगा। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला मैदान में ही किया जाएगा। वहीं, इस बार जो पार्किंग नगर परिषद के पास है। वह पार्किंग भी 15 दिन के लिए मेला कमेटी के पास रहेगी, जिसके लिए न्यूनतम निविदा तीन लाख रुपए रहेगी। इसके अलावा विज्ञापन एलईडी की निविदा न्यूनतम दो लाख रहेगी। खेलकूद में राज्य व अंतरराज्य प्रतियोगिताएं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App