निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

जलशक्ति विभाग धर्मशाला जोन के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन ने किया पेयजल योजनाओं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जलशक्ति विभाग धर्मशाला जोन के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन ने चंबा का दौरा कर विभिन्न निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के कार्य और शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर ने संबंधित ठेकेदारों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने साथ ही सीवरेेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालक ठेकेदार को एनजीटी की गाइडलाइन की शत- प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाने को भी कहा। चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन ने चंबा दौरे के दौरान खजियार क्षेत्र की सूखाग्रस्त दस पंचायतों के लिए निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक करने के साथ ही निर्धारित अवधि में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने चंबा शहर के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर ईं. सुरेश महाजन ने बारगाह के पास स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट संचालन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ एनजीटी की गाइडलाइन के कड़ाई से पालन को भी कहा। इस मौके पर जलशक्ति विभाग चंबा सर्किल के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, एक्सईएन जितेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता दीपक भारद्धाज व कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App