नेरवा शहर में अब नजर नहीं आएंगे कचरे के ढेर

By: Apr 18th, 2024 12:14 am

नगर पंचायत की मुहिम से मिलने लगी राहत, डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के आने लगे अच्छे रिजल्ट

स्टाफ रिपोर्टर—चौपाल
नगर पंचायत नेरवा में नगर पंचायत द्वारा छेड़ी गई मुहिम के बाद लोगों को शहर में इधर-उधर लगे कूड़े-कचरे के ढेरों से निजात मिलने की उम्मीद है। नगर पंचायत द्वारा बीते दस माह से डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन के परिणाम भी सामने आने लगे है, जिससे लोगों ने कूड़े की विकराल समस्या से राहत की सांस ली है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के अलावा नगर पंचायत ने कचरे के निस्तारण की गंभीर समस्या को लेकर भी कुछ कारगर कदम उठाए है। पूर्व में लोग शालवी नदी के किनारे और शहर में लगे कूड़े के ढेरों को लेकर अपनी परेशानी को प्रशासन के समक्ष उठाते आए हैं। नेरवा की इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है। नगर पंचायत द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करवाने के बाद अब लोगों द्वारा बाजार व गलियों में फेंके जाने वाले कचरे में भी काफी हद तक कमी आई है। नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता तंगड़ाइक ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा न केवल डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था की गई है तथा साथ ही नगर पंचायत बनने से पूर्व शालवी नदी और बाजार में इधर-उधर लगे कूड़े कचरे के ढेरों को भी एकत्रित करवाया जा रहा है। इस कचरे से नॉन बायोडीग्रेबल जैसे प्लास्टिक आदि व बायोडीग्रेबल कचरे को अलग-अलग किया जाएगा।

नॉन बायोडीग्रेबल प्लास्टिक कचरे के टेंडर लगाकर इसे बेचा जाएगा, जबकि बायोडीग्रेबल कचरे की जैविक खाद बना कर इसे भी बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाज़ार व घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए नगर पंचायत ने 95 हजार मासिक पर ठेका दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा इस कार्य को शुरू किए दस माह हो चुके है एवं अधिकांश लोग इस कार्य में सहयोग कर रहे है। कूड़ा एकत्रीकरण के लिए फिलहाल नगरवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। बबिता तंगड़ाइक ने कहा कि नगर पंचायत में पहले सचिव का पद रिक्त था, जिस वजह से नगर पंचायत के कई महत्त्वपूर्ण कार्य लटके पड़े थे। इस पद पर एक महीना पहले ही नियुक्ति हुई, परंतु इसके बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण नए कार्यों के टेंडर आदि लगाने के कार्य भी रुक गए हैं। आचार संहिता हटने के बाद नए कार्यों के टेंडर लगाए जाएंंगे। कूड़ा-कर्कट निस्तारण के लिए नगर पंचायत द्वारा जगह का चयन कर लिया गया है। इस स्थान पर शेड बनाकर कचरे को एकत्र करने के बाद बायोडीग्रेबल और नॉन बायोडीग्रेबल कचरे को अलग कर इसका निस्तारण किया जाएगा । इस कार्य के लिए भी अलग से टेंडर लगाए जाएंगे। बबिता ने लोगों से आग्रह किया है कि नगरवासी घरों से कूड़ा एकत्र करने वालों को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग देकर नेरवा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App