लोकसभा सीटें जीतने को बनाया प्लान, मंत्रियों संग बनाई रणनीति

By: Apr 10th, 2024 12:06 am

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में बैठक, मंत्रियों-विधायकों संग बनाई रणनीति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के लिए लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा के लिए मंगलवार दोपहर एक महत्त्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आप पंजाब अध्यक्ष सीएम भगवंत मान ने की। इस बैठक में आप के राष्ट्रीय महासचिव डा. संदीप पाठक, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुध राम, कैबिनेट मंत्री और सभी आप विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बैठक में सकारात्मक माहौल रहा। हमारे नेता भगवंत मान, संदीप पाठक और संजय सिंह ने आगामी चुनावों के लिए पंजाब में हमारे विधायकों, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों और आप के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि हम पंजाब में सभी 13 सीटें कैसे जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी नीतियों, फैसलों और कार्यों को पंजाब के घर-घर तक प्रचारित करने की बात कही। साथ ही हम लोगों को बताएंगे कि कैसे बीजेपी हमारे देश में लोकतंत्र को कुचलने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ दो साल में पंजाब में चार बड़ी गारंटी पूरी की हैं2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई हमारी प्रमुख गारंटी सभी को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजलीए हमारी सरकार बनने के कुछ महीनों के भीतर ही पूरी हो गई। आज पंजाब के 90 प्रतिशत से अधिक घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है। हम लगातार स्कूल ऑफ एमिनेंस और आम आदमी क्लीनिक बना रहे हैं। हमारे बच्चों को मुफ्त में विश्व स्तरीय शिक्षा मिल रही है और सभी को मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। चीमा ने कहा कि मान सरकार ने निजी थर्मल पावर प्लांट खरीदकर पंजाब के लोगों को दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सिर्फ दो साल में यह सब हासिल किया है। हम शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दे रहे हैं, 14 टोल प्लाजा बंद किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App