मालरोड-रिज की सैर करेंगी राष्ट्रपति

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा, हर जगह का खुद किया निरीक्षण

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की लैंडिंग जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट पर होगी। इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर डोर्नियर जहाज में आएंगी। ट्विन इंजन के दो डोर्नियर प्लेन पहले शिमला के जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद गग्गल एयरपोर्ट भी जाएंगे। राष्ट्रपति के शिमला दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना रविवार को रिज पर पहुंचे। राष्ट्रपति के आगमन पर शिमला के गेयटी थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि इस बार कल्याणी हेलीपैड की जगह जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की लैंडिंग होगी। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान एक दिन राष्ट्रपति धर्मशाला जाएगी। इस दौरान शिमला के मालरोड और रिज की सैर करेगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 4 से 8 मई तक शिमला के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शिमला के विभन्न स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर, सचिव राज्यपाल राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन हरबंस सिंह ब्रासकोन, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने सबसे पहले राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास स्थान दी रिट्रीट शिमला में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने जिला प्रशासन को दी रिट्रीट शिमला तथा आसपास वाले क्षेत्र में जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान वह गेयटी थियेटर में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में भी शिरकत करेंगी। इसी दौरान वह शिमला में रिज एवं मालरोड पर भ्रमण भी करेंगी। मुख्य सचिव ने इस दौरान गेयटी थियेटर, रिज एवं मॉल में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने इसके उपरांत सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संकटमोचन मंदिर एवं तारादेवी मंदिर में तैयारियों के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान दोनों मंदिरों में आ कर पूजा अर्चना करेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मंदिरों में की जाने वाली तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के विभिन्न जगहों के भ्रमण के दौरान उन्हें वहां के इतिहास के बारे में भी अवगत करवाया जायेगा, जिसमे रिज, गेयटी थियेटर, तारा देवी माता मंदिर एवं जाखू तथा संकट मोचन मंदिर का इतिहास शामिल रहेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी सडक़ों को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि इस दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्र्रपति का शिमला दौरा सफल रूप से संपन्न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App