थल्ली सियुका में पहली शिक्षक मां पर कार्यक्रम

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

गुणात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए संस्थान के इकलौते अध्यापक की थपथपाई पीठ
नगर संवाददाता-चंबा
प्रारंभिक शिक्षा खंड गरोला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ली सियुका में शनिवार को पाठशाला प्रबंधन समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत रूणुहकोठी के उपप्रधान देवो राम ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही पाठशाला में पहली शिक्षक मां कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पाठशाला प्रभारी नेक राज व एसएमसी अध्यक्ष श्री राणा राम ने उपप्रधान देवो राम को बैच तथा स्मृति चिंह देकर कर सम्मानित किया। इसके बाद समिति सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा-परिचर्चा हुई। बैठक में पाठशाला विकास योजना पर भी सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें पाठशाला की समस्याओं व आवश्यकता को ध्यान में रखा गया।

देवो राम ने अपने संबोधन में गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए पाठशाला के इकलौते अध्यापक के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षों से अकेले नर्सरी से लेकर पांचवी तक बच्चों को मेहनत और लग्न से पढ़ा रहे हैं। उन्होंने पाठशाला प्रबंधन समिति के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने खंड स्तर पर पांच बार उत्कृष्ट एस एम सी आवार्ड प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी ओर पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे 35 बच्चों कोटाई व बैल्ट की सौगात भी प्रदान की। इस मौके पर एसएमसी कमेटी सदस्यों के अलावा छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App