चंडीगढ़ में बेहतर चिकित्सा सेवाओं का वादा

By: Apr 27th, 2024 12:06 am

सेक्टर-18 में ‘तेरा ही तेरा ट्रस्ट’ के सम्मान समारोह में बोले भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि समाज की सेवा करना सबसे नेक काम है। उन्होंने कहा कि ‘तेरा ही तेरा ट्रस्ट’ समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है। खासकर उच्च गुणवत्ता वाला मुफ्त नेत्र उपचार मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। संजय टंडन शुक्रवार को सेक्टर-18 में तेरा ही तेरा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेता ने उन मरीजों से भी बातचीत की, जिनकी ट्रस्ट द्वारा आंखों के इलाज में मदद की गई थी। भाजपा उम्मीदवार टंडन ने वैश्विक कोरोना महामारी में तेरा ही तेरा ट्रस्ट की सेवाओं का स्मरण करते हुए कहा कि संकट के समय में सामाजिक संस्थाओं ने गरीबों की सेवा कर जनसेवा की मिसाल कायम की थी। जब कोरोना महामारी आई तो ट्रस्ट अपने नेत्र केंद्र को कोविड सेंटर को बदलने वाला पहला ट्रस्ट था।

उन्होंने आह्वान किया कि ट्रस्ट ऐसे ही निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहे। उम्मीदवार का स्वागत करते हुए कहा कि आखिरकार चंडीगढ़ को संजय टंडन के तौर पर स्थानीय उम्मीदवार मिल गया है, जिससे वे अपना काम करवा सकते हैं और वे हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि संजय टंडन चंडीगढ़ को विकास में न केवल नंबर वन बनाएंगे बल्कि विकास के नए आयाम भी स्थापित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App