दिव्यांगों को बिना आय प्रमाण पत्र दें उपकरण

By: Apr 12th, 2024 12:55 am

देवभूमि विकलांग संघ के नग्गर खंड ने उपायुक्त कुल्लू से उठाई मांग, विकलांग भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण किया जाए
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू के सभी दिव्यांगों को बिना आय प्रमाण पत्र के उपकरण मिले। आय प्रमाण प्रमाण की शर्त दिवयांगों को उपकरण देने में नहीं होने चाहिए। यह मांग देवभूमि विकलांग संघ खंड नग्गर ने उपायुक्त कुल्लू से की है। वहीं, उपायुक्त कुल्लू से विकलांग भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण करने की भी मांग संघ ने रखी है। देवभूमि विकलांग संघ खंड नग्गर के प्रधान अमर चंद प्रेमी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को जिला मुख्यालय कुल्लू स्थत विकलांग भवन में देवभूमि विकलांग संघ खंड नग्गर की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बीते 10 अप्रैल को उपायुक्त कुल्लू ने भवन का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बैठक कर संघ से सर्वसम्मति से पारित किया है। जिसमें उपायुक्त कुल्लू से दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है। वहीं, उपायुक्त से यह भी मांग की है कि रेडक्रॉस द्वारा दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी आदि के लिए आय प्रमाण पत्र लिया जाता है।

बिना आय के आधार पर रेडक्रॉस से यह उपकरण मिलने चाहिए। वहीं, सरकार से मांग रखी है कि जो मल्टी टास्क वर्करों के स्कूलों में खाली पद रिक्त चल रहे हैं वहां पर दिव्यांगों को लिया जाए। साथ ही जो सरकार द्वारा 58 वर्ष में सेवानिवृत की जा रही है, 2001 की तरह 58 के बजाए 60 साल की जाए। क्योंकि 14 साल अंशकालीन व दैनिक भोगी पूरे लग जाते हैं। इसलिए 60 वर्ष होने जरूरी है। इस बैठक में बंजार के प्रधान मेहर चंद, सैंज के सदस्य लाल चंद, महिला प्रधान प्रभा शर्मा, सचिव ववींद्र, रजनी मोहर सिंह, कली राम, दौलत राम, शांता देवी, प्रेम चंद, होतम राम, निशा देवी, पूर्ण चंद, सुभाष, कमली देवी, मंगल चंद, चेत राम, ज्ञान चंद, चुनी, सुख राम, ख्याली राम, मोनिका, पिंकी देवी, जुगत राम, भुवनेश्वर, राकेश कुमार, रामसरन, गिरधारी लाल, लता देवी, लिखत राम, दुर्गू राम, रिखी, होशियायर सिंह, निशु, फते राम, झाबे राम आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App