Punjab News: बिश्नोई गैंग के पांच शूटर दबोचे

By: Apr 23rd, 2024 12:07 am

मोहाली पुलिस ने छह अवैध हथियार भी कब्जे में लिए, मामला दर्ज

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली

डेराबस्सी पुलिस स्टेशन की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच शूटरों को 6 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी मोहाली में एसएसपी डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह और एएसपी वैभव चौधरी, पुलिस स्टेशन डेराबस्सी के मुख्य अधिकारी अजितेश कोसल और पुलिस आईटी के नेतृत्व में जिला पुलिस मोहाली द्वारा बुरे तत्त्वों के खिलाफ अभियान के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। डॉ गर्ग ने बताया कि डेराबस्सी पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी अजीतेस कौसल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हर्षप्रीत सिंह और राजवीर सिंह (जो नकली हथियार रखकर डेराबस्सी थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं) दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने यह नहीं बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें अपने एक साथी कार्तिक उर्फ आशु को डेराबस्सी बस स्टॉप से अपने साथ ले जाना था, जिसके बाद पुलिस ने डेराबस्सी बस स्टॉप पर कार्तिक उर्फ आशू को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोर की अवैध रायफल बरामद की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान उसके साथी रमनदीप सिंह और जयदीप राजस्थानी को भी गिरफ्तार किया गया है। रमनदीप सिंह के पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्तौल और जयदीप राजस्थानी के पास से 30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की गई। पूछताछ के बाद जयदीप राजस्थानी के पास से एक और अवैध पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन भी बरामद की गईं। जयदीप राजस्थानी लंबे समय से भिवानी जेल में बंद गैंगस्टर मिंटू मोडसिया के संपर्क में था और मिंटू मोडसिया (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक पहले भी कई वारदातें कर चुका है) जयदीप राजस्थानी के कहने पर वह अपने साथियों के साथ डेराबस्सी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हर्षप्रीत सिंह और राजवीर सिंह उर्फ भीम निवासी गांव जटवार, थाना पंजोखरा साहिब, जिला अंबाला शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App