लावारिस पशुओं से छुटकारा पाने को आवाज बुलंद

By: Apr 2nd, 2024 12:15 am

सुल्तानपुर मोहल्ले के प्रतिनिधिमंडल ने समस्या को लेकर उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को सौंपा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
शहर के सुल्तानपुर मोहल्ले के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल से मुलाकात कर पेयजल व लावारिस पशुओं की समस्या के हल की मांग उठाई। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर उपायुक्त मुकेेश रेप्सवाल को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ नागरिक वेदव्यास ठाकुर ने कहा कि सुल्तानपुर मोहल्ले की सडक़ों पर लावारिस पशुओं की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। इससे न केवल वाहन चालकों बल्कि राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मोहल्ले में लावारिस कुत्तों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि सुल्तानपुर मोहल्ले में बीते कुछ समय से लोगों के घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गंदा पानी पीने से मोहल्ले में बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। उन्होंने उपायुक्त से जलशक्ति विभाग को इस विषय में आदेश जारी करने का आह्वान भी किया। उन्होंने मोहल्ले में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर राज सिंह राणा, अमर सिंह वर्मा, अर्जुन सिंह, राज सिंह वर्मा व जर्म सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App