अनुराग की कार्यप्रणाली पर चुप्पी साध गए रणजीत राणा

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

सुजानुपर पहुंचने पर कैप्टन का जोरदार वेलकम, कांग्रेस प्रत्याशी की खामोशी से संगठन के लोग हैरान
निजी संवाददाता-सुजानपुर
विधानसभा उपचुनाव के लिए सुजानुपर में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से उतारे गए प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा से अनुराग ठाकुर की कार्यप्रणाली पर पूछे गए सवाल की खामोशी कई प्रश्न खड़े की गई। उनकी खामोशी से कांग्रेस संगठन भी हैरान है कि आखिर उन्होंने केंद्रीय मंत्री की कार्यशैली पर पूछे सवाल का जवाब देने में क्यों असमर्थता जताई। हुआ यूं कि कांग्रेस हाईकमान से टिकट लेने के उपरांत शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे कैप्टन रणजीत राणा का जहां जोरदार स्वागत हुआ तो वहीं उनसे पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए तय की जाने वाली रणनीति पर आधारित सवाल पूछे गए। इसी बीच मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कार्य प्रणाली को लेकर भी सवाल पूछा गया तो उन्होंनें इस प्रश्र पर कुछ भी बोलने इंकार कर दिया, जबकि उस समय मंच पर कांग्रेस के मंत्री, विधायक, संगठन भी मौजूद था। इस तरह से क्षेत्र में बने राजनीतिक समीकरण व हालात को लेकर मतदाता ‘स्याणा’ नजर आने लगा है।

दो राणाओं के बीच हो रहे इस मुकाबले में मतदाता वही है, चेहरे वही है अगर फर्क है तो सिर्फ डेढ़ साल की समयावधि का, जिसमें कार्यकर्ताओं ने काफी कुछ देखा। चुनाव में जहां दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे तो अब फिर उपचुनाव में वही हालात पैदा हुए हैंं। अंतर बस इतना है कि दोनों ही प्रत्याशियों का दल बदल हुआ है। शनिवार कांग्रेस की ओर से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेकर पहुंचे रणजीत सिंह राणा ने जहां जिस मंच से कांग्रेस का कार्यकर्ता तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर का सिपाही बताते हुए सांसद व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की कार्य प्रणाली पर बोलने से इनकार कर दिया तो वहीं इसी मंच पर करीब डेढ़ वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विधानसभा के आम चुनाव में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंणजीत सिंह के साथ खड़े थे तथा कप्तान ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपलब्धियां की विस्तार से चर्चा की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App