टोका-खारा में 16 लाख की कच्ची शराब नष्ट

By: Apr 12th, 2024 12:54 am

पांवटा साहिब में आबकारी विभाग ने जंगलों मे दी दबिश

टीम-नाहन, पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में पुलिस के साथ-साथ राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी लोकसभा चुनाव के चलते सक्रिय हो गया है। राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर के जंगलों में दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने पांवटा साहिब के टोका और खारा के जंगलों में छह किमी पैदल दूरी तय करने के बाद बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही जलती भट्टियां भी तोड़ डाली। विभाग ने नष्ट की लाहन की कीमत 16 लाख रुपए आंकी है। जानकारी के मुताबिक सहायक आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग मनोज घारू और अर्शी शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान शशिकांत एसटीईओए, एसटीईओ सनी वर्मा और प्रेम नेगी के साथ-साथ एक्साइज चपरासी रामपाल भी शामिल रहे। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु पंवार ने बताया कि टीम ने पांवटा साहिब में पडऩे वाले टोका-खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब लाहन की जब्ती के लिए तलाशी अभियान चलाया, जहां टीम सदस्यों ने घने वन क्षेत्र में छह किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दो अलग-अलग स्थानों पर 16000 लीटर लाहन का पता लगाया।

जहां टीम ने मौके पर लाहन और भट्टियां को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले इस अवैध कारोबार में जुटे लोग मौके से भाग निकले। उधर, राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशू पंवर ने बताया कि नष्ट की लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैरकानूनी उत्पादन, कब्जे व परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App