राहत…23 साल से बंद पड़ी सडक़ खोली

By: Apr 1st, 2024 12:15 am

सडक़ मार्ग खुलने से करीब 100 परिवारों को मिलेगा लाभ, रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने भी किया सहयोग

कार्यालय संवाददाता – हमीरपुर
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौडू के चोआ चुकराला गांव में पिछले 23 वर्षों से बंद पड़ी सडक़ को जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों के सहयोग से रविवार को जेसीबी लगाकर खुलवा दिया है। सडक़ मार्ग के बहाल होने से करीब 100 हरिजन परिवारों को इसका लाभ होगा।

ग्रामीणों ने इसके लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी का तहेदिल से आभार जताया है। बता दें कि नादौन उपमंडल के तहत पडऩे वाली चौडू पंचायत के चौ चुकराला गांव में वर्ष 2001 में दो परिवारों के भूमि विवाद के चलते सडक़ मार्ग बंद कर दिया गया था। गांव के कुछेक लोगों ने इस संदर्भ में जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी को सडक़ मार्ग बंद करने की एक लिखित शिकायत सौंपी थी। ऐसे में जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने वहां के जिला परिषद सदस्य आशीष कुमार, स्थानी पंचायत प्रधान इंदूवाला व वार्ड सदस्य सलोचना, पवन कुमार और गांव के लोगों व भूमि विवाद वाले लोगों को रविवार को मौके पर बुलाया और उन्हें सडक़ मार्ग खोलने के लिए समझाया। इस दौरान दोनों पक्षों से लिखित रूप में लिखकर लिया गया कि भविष्य में दोबारा सडक़ मार्ग को बंद नहीं किया जाएगा। मौके पर ही जेसीबी मशीन लगाकर गांववासियों के साथ सडक़ को खुलवाकर चालू किया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग को भी उक्त सडक़ मार्ग को जल्द से जल्द पक्का करने को कहा गया, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सडक़ मार्ग चलने को मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App