नूरपुर के 117 मतदान केंद्रों पर रोपे बूटे

By: Apr 23rd, 2024 12:54 am

विश्व पृथ्वी दिवस पर मतदाताओं को महत्त्व समझाने के लिए प्रशासन ने किए प्रयास

कार्यालय संवाददाता – नूरपुर
मतदाताओं को उनके वोट का महत्त्व समझाने व लोकतंत्र के महापर्व में उनकी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोमवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत सभी 117 मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारियों, स्थानीय बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर व जनमानस द्वारा लोकतंत्र के लिए पौधारोपण नाम से पौधे रोपित किए गए, जिनमें नीम, हरड़, आंवला, इलायची, लौंग, अश्वगंधा, बड़ व पीपल आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।एसडीएम नूरपुर गुरसिमर ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में पहली जून को मतदान सम्पन्न होगा।

मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव स्तर तक सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अभियान चलाया जा रहा है। । उन्होंने क्षेत्रवासियों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने घर आंगन में पौधरोपण करने और मतदान प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंहए पुलिस अधीक्षक अशोक रतन तथा डीएफओ अमित शर्मा ने भी पौधरोपण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App