वयोवृद्ध-दिव्यांग मतदाता घर से डाल सकेंगे वोट

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके अपने घरों से ही वोट करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा हेतु पात्र मतदाताओं को फार्म-12 डी भरकर आवेदन करना होगा। इससे वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को अपने घरों से ही वोट करने का विकल्प मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घरों से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। इसी प्रकार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को भी घर से वोट डालने की वैकल्पिक सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की गई। उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 2753 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है जिनके लिए घर से वोट करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इन कुल 2753 मतदाताओं में 1348 पुरुष और 1405 महिला मतदाता शामिल हैं। सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 3293 है, जिनके पास घर से वोट करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं में पच्छाद में 560, नाहन में 753, श्रीरेणुकाजी में 780, पांवटा साहिब में 504 और शिलाई में 3293 मतदाता हैं। सुमित खिमटा ने पात्र मतदाताओं से आग्रह किया है कि 12 मई से पूर्व फार्म 12-डी भरकर घर से मतदान का विकल्प चुनना सुनिश्चित बनाएं। इस संदर्भ में पात्र मतदाता संबंधित एसडीएम कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर की देखरेख में सोमवार को नाहन में 85 वर्ष की आयु से अधिक और दिव्यांगजनों को घरों से वोट डालने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधा के दृष्टिगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App