काहरी पंचायत में वरिष्ठ मतदाता सम्मानित

By: Apr 13th, 2024 12:56 am

काहरी स्कूल में मिशन 414 के तहत मतदाता जागरूकता के तहत सजी नारा लेखन, चित्र बनाओ प्रतियोगिता
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
स्वीप टीम ने मिशन 414 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन काहरी पंचायत में किया। नोडल अधिकारी आकाशदीप की अगवाई में स्वीप टीम ने काहरी में पंहुचकर लोगों को मतदान का महत्व समझाया। इस दौरान काहरी स्कूल के छात्रों के लिए नारा लेखन व चित्र बनाओ गतिविधियां भी आयोजित की गई। चुनाव आयोग की टीम ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर मतदान के लिए सेल्फ प्वाइंट भी बनाया गया। स्वीप टीम ने नए मतदाताओं को भी सूची में जोड़ा ओर 24 नए वोट बनाए गए।

वरिष्ठ मतदातओं को बच्चों द्वारा तैयार किए निमंत्रण पत्र वितरित करने के साथ ही शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में काहरी पंचायत ने सडक़ सुविधा न होने के कारण चुनावों का बहिष्कार किया था। इस बार ऐसा न हो इसके लिए नोडल अधिकारी आकाशदीप की अगवाई में स्वीप टीम ने काहरी में पंहुचकर लोगों को मतदान का महत्त्व समझाया। इस कार्यक्रम में स्वीप टीम की तरफ से बलवान सिंह व मुख्याध्यापक हंस राज, पाठशाला स्टाफ, कस्तूरी लाल व पवन कुमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App