येलो अलर्ट के बीच प्रदेश में सात मिलीमीटर बारिश

By: Apr 23rd, 2024 7:53 pm

पांच शहरों में 30 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
ऊना में 35.2 डिग्री सेल्सियस तो कल्पा में 17.8 डिग्री पहुंचा पारा

विशेष संवाददाता-शिमला

मौसम विभाग के यलो अलर्ट के बीच बीते 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सात मिलीमीटर तक बारिश हुई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर मंडी में देखने को मिला है। यहां जोगेंद्रनगर में सात मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि चंबा में सबसे कम 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।

ताजा बारिश से प्रदेश के किसी भी हिस्से में बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जोगेंद्रनगर 7.0 मिलीमीटर, कल्पा में 5.9 मिलीमीटर, रामपुर बुशहर 5.2 मिलीमीटर, वांगटू में 4.6, रिकांगपिओ में 4.5, निचार में 4.4, टिंडर में 4.0, कोटखाई में 3.4, बाग में 3.2, सांगला में 2.4, कुकुसमेरी में 1.8, नारकंडा में 1.0, बाजुरा में 0.5 और चंबा में चंबा 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार तक मौसम के खराब रहने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में मौसम का बड़ा असर देखने को नहीं मिला है। प्रदेश में पांच शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इनमें सबसे ज्यादा तापमान ऊना में दर्ज किया गया है। यहां 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। जबकि बिलासपुर में 34 डिग्री, कांगड़ा, मंडी और नाहन में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App