शिमला-जंगलबैरी बस जुखाला में हादसे का शिकार

By: Apr 29th, 2024 12:15 am

जुखाला पुल पर खड़ी बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर , टौणीदेवी से चालक तथा कंज्याण से महिला हुई घायल

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर की शिमला से जंगलबैरी जा रही बस रविवार दोपहर को बिलासपुर के जुखाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में हीमरपुर जिला से संबंध रखने वाले एचआरटीसी बस के चालक तथा भोरंज उपमंडल के कंज्याण से महिला घायल हुए हैं। हादसे में इनके शरीर पर चोटें आई हैं। हादसे में चालक सहित परिचालक सहित दस लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। यहां पर इनका उपचार चल रहा है। बिलासपुर प्रशासन की तरफ से पीडि़तों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत भी प्रदान की गई है। जानकारी के मुताबिक शिमला से जंगलबैरी आ रही एचआरटीसी की बस जुखाला पुल के एक तरफ रूकी हुई थी। आगे से आ रही कार को देखकर चालक ने बस को रोका हुआ था।

इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया तथा बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से बस पुल से नीचे जा गिरी। बताया जाता है कि पुल से करीब 15 मीटर बस के गिरने से अंदर बैठी सवारियों की चीखें निकल गई। हादसे में बस को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बस के चालक निवासी भटेर तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर तथा महिला निवासी गांव कंज्याण तहसील भोरंज जिला हमीपुर को हादसे में चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि महिला शिमला में ही रहती है लेकिन कंज्याण में किसी परिजन के निधन के उपरांत आ रही थी। एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से महिला को एम्स में भर्ती करवाया गया है। यहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं बिलासपुर पुलिस के माध्यम से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App