दभोटा पुल के मुद्दे पर कल धरना देगा लघु उद्योग संघ

By: Apr 26th, 2024 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
लघु उद्योग संघ हिमाचल इकाई की बैठक प्रांतीय कार्यालय बद्दी में प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में बीबीएन में बरसात से पहले गिर रहे कई पुलों पर चिंता जाहिर की गई वहीं जर्जर हो चुके पुलों की दशा पर भी चर्चा हुई। महादेव पुल के धंसने से जहां उद्योगों के विकास पर असर पड़ेगा वहीं बरसात में दिक्कतें बढेंग़ी। 15 जुलाई से बरसात आने वाली है वहीं रत्ता नदी मलकूमाजरा पुल भी गिरने की कगार पर है और एनएचएआई सोया हुआ है। इसके बाद जुलाई 2023 में जमींदोज हुए दभोटा पुल की मरम्मत न होने पर रोष जाहिर किया गया और पंजाब सरकार के विरुध भड़ास निकाली गई।

हाऊस ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पंजाब सरकार को जगाने के लिए 27 अप्रैल को दभोटा में क्षतिग्रस्त पुल के सामने एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन लघु उद्योग संघ द्वारा अन्य औद्योगिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर किया जाएगा। इसका एकमात्र मकसद होगा कि किसी भी तरह पंजाब सरकार जाग जाए और हिमाचल सरकार भी अपनी ओर से पंजाब पर दबाव बनाए क्योंकि यह पुल पंजाब को हिमाचल से जोड़ता है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App