विशेष

छोटे राजनीतिक दलों ने बिगाड़ा कई नेताओं का खेल

By: Apr 10th, 2024 12:08 am

2019 में मंडी संसदीय क्षेत्र से लगी थी प्रत्याशियों की भरमार, प्रमुख दलों के साथ 17 उतरे थे मैदान में

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

आम लोकसभा 2019 और 2014 की चुनावी जंग भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त हुई थी। 2019 की बात करें, तो भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा को भारी मतों से पराजित किया था। इस चुनाव के रण में इन दोनों प्रत्याशियों के साथ कुल 17 प्रत्याशी उतरे थे। विभिन्न छोटी पार्टियों से उतरे प्रत्याशियों ने मंडी सीट का सरदार बनने का प्रयास तो किया था, लेकिन जीत ही दलहीज से कोसों दूर थे। यहां पर इन प्रत्याशियों को मिले वोटों पर नजर गड़ाई जाए, तो इन सब के कुल मिलाकर 50 हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे। इन सभी मतों को मिलाएं, तो कहीं न कहीं कांग्रेस के खेल को बिगाडऩे की कूवत जरूर रखी। विभिन्न पार्टी के प्रत्याशियों और आजाद प्रत्याशियों के मतों का आंकड़ा भी कहीं न कहीं टक्कर के प्रत्याशी को खेल बिगाडऩे वाला है। मंडी संसदीय लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार इस सीट से 17 प्रत्याशी चुनावी जंग लडऩे के लिए उतरे थे। इन्होंने निर्वाचन विभाग को भी वोट करवाने में कहीं न कहीं पसोपेश में डाला था। चुनाव करवाने के लिए अतिरिक्त समाधान करने पड़े थे। वहीं, कई मतदाता भी असमजंस में डाले थे।

पार्टी कैडर के होते हुए भी रिश्तेदारी से चुनावी जंग में उतरे प्रत्याशियों के लिए वोट डालने के लिए मजबूर किया था। बता दें कि जहां विजेता प्रत्याशी को 647189 वोट पड़े थे। विजेता पार्टी का वोट 68.7 प्रतिशत रहा। जीत का अंतर 43 प्रतिशत रहा था। वहीं, टक्कर में आए कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा को 241730 मत पड़े थे और 405459 वोटों से भारी खानी पड़ी थी। वहीं जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कड़ी शिकस्त दी थी, वहीं कांग्रेस को 2024 के चुनाव में कड़ी मेहनत करनी होगी।

इन 15 प्रत्याशियों ने कब्जाए थे इतने वोट

2019 में भाजपा-कांग्रेस को छोड़ 15 और प्रत्याशी मंडी से चुनावी जंग में थे। इनमें सीपीआईएम के उम्मीदवार को 14838 मत, बीएसपी के प्रत्याशी सेस राम को 9060, ब्रिजगोपाल आजाद 4087, सुभाष मोहन स्नेही आजाद 3839, देव राज भारद्वाज आजाद 3653, गुमान सिंह आजाद 2344, राजेंद्र सुर्यवंशी 1872, देवेंद्र सिंह ठाकुर आजाद 1860, ठाकुर सिंह 1596, करतार चंद एसडब्यूपी 880, घनश्याम ठाकुर आजाद 775, शिवलाल ठाकुर बीएससीपी 751, मेहर सिंह 583, खेम चंद 511 व चंद्रमणि को 505 वोट पड़े थे। नोटा को 5298 मत पड़े थे। इन सभी वोटों को मिलाएं, तो आंकड़ा 52452 बना था। ऐसे में हजारों मत भी टक्कर के प्रत्याशी के लिए मायने रखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App