सोनिया गांधी ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ

By: Apr 4th, 2024 2:06 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को नए संसद भवन में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान से उच्च सदन से निर्विरोध निर्वाचित सोनिया गांधी को शपथ दिलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

खड़गे ने एक्स पर लिखा, “’कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को मेरी शुभकामनाएं। वह आज राज्यसभा में शपथ लेकर अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों और उथल-पुथल के बावजूद उनका साहसी लचीलापन और गरिमामय अनुग्रह हमारी संसदीय रणनीति का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने लोकसभा में सेवा करते हुए 25 साल पूरे कर लिए हैं, और अब मैं और मेरे साथी सदस्य उच्च सदन में उनकी उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं। उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App