एसपी सिरमौर ने जांची पांवटा साहिब की सीमाएं

By: Apr 21st, 2024 12:58 am

लोकसभा चुनावों के चलते जिला की सीमाओं का किया निरीक्षण, सीमाओं पर मौजूद जवानों को दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भारत में लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद हिमाचल के साथ लगते तीन राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं के निरीक्षण को लेकर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा पांवटा साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के साथ लगती बहराल सीमा, उत्तराखंड के साथ लगती गोबिंदघाट सीमा व अन्य सीमाओं की जांच की व वहां मौजूद पुलिस के जवानों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की जानकारी एकत्रित की। उसके पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी सीमाओं पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है। इस दौरान सभी प्रकार की तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही कैश आवाजाही रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह स्तर्क है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की 125 किलोमीटर सीमा हरियाणा के साथ लगती है। 100 किलोमीटर सीमा उत्तराखंड के साथ लगती है तो वहीं दो किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश के साथ लगती है।

चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिला सिरमौर के बॉर्डर एरिया का निरीक्षण करने के लिए वह स्वयं यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव का माहौल काफी संवेदनशील होता है। ऐसे में जिला सिरमौर की सीमा के बॉर्डर एरिया पर सिरमौर पुलिस ने पहले से ही नाकाबंदी कर जवानों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर से हथियार की स्मगलिंग, नशे की तस्करी समेत अघोषित अपराधी इस दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर निकलते हैं। जिसको देखते हुए वह शनिवार को यहां बॉर्डर एरिया का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के साथ लगते बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा के बंदोबस्त मजबूत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी हथियार धारक अपने-अपने हथियार 23 अप्रैल तक अपने साथ लगती चौकी व थाने में जमा करवा दें। इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह, थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान, थाना प्रभारी माजरा प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पुरुवाला राजेश पाल आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App