दून में तूफान ने उजाड़ी गेहूं की फसल

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

खेतों में नुकसान को देखकर किसनों को सताने लगी रोटी की चिंता

निजी संवाददाता-साई
दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र साई में गेहूं की फसल तूफान और वर्षा के कारण खराब हो गई है, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। फसल खराब होने से किसानों को परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। मौसम खराब होने की वजह से फसल जितनी अच्छी थी उसे समय पर एकत्र नहीं कर पाए। इस क्षेत्र के किसानों का मुख्य साधन कृषि है, यहां के किसान खेती पर ही निर्भर करते है। इस बार-वर्षा और तूफान से किसने की गेहूं की फसल खराब हो गई है। खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि यही वर्षा अगर समय पर होती तो फसल अच्छी होती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App