छात्रों ने गिद्दा-नाटी-हरियाणवी डांस से जमाया रंग

By: Apr 21st, 2024 12:55 am

जेएनवी डंूगरी के एनुअल फंक्शन में एसडीएम भोरंज संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
निजी संवाददाता-भोरंज
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अभिभावकों की उपस्थिति में पीटीसी का गठन भी हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम भोरंज संजय कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गिद्दा, नाटी एवं हरयाणवी नृत्य मुख्य रहे। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय द्वारा अर्जित की जाने वाली महत्वपूर्ण उपलब्धियों से परिचित कराते हुए विद्यालय के नए सत्र के लक्ष्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज बड़े गर्व का विषय है कि प्रत्येक क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

इसके पश्चात वार्षिक पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमें मुख्यातिथि, प्राचार्य एवं उपप्राचार्य ने विज्ञान ज्योति, स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी, युवा संसद, विभिन्न ओलंपियाड, फाइन आर्ट, खेलकूद, जूडो, क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, कहानी वाचन, संगीत एवं थियेटर के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा में रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये देखकर प्रसन्नता हुई कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रत्येक गतिविधि में उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे हैं। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रमों, कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा, साथ ही मतदान के प्रति क्षेत्र वासियों को जागरूक किया। प्राचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। पीटीसी के प्रभारी सत्येंद्र नाथ झा हैं। विद्यालय की छात्राओं श्वेता एवं श्रेया ने वरिष्ठ शिक्षक वरिंदर सिंह सैनी के मार्गदर्शन में मंच संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य समरजीत भाटिया ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App