साइंस-टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू हुए छात्र

By: Apr 27th, 2024 12:16 am

हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू और जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट ने किया वेबिनार का आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू
हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू और जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट ने विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के अपार क्षितिजों का अन्वेषण करने के लिए मिलकर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर व एचओडी बायोटेक्नोलॉजी सुधीर सयाल द्वारा स्कूल में जैव विज्ञान से संबंधी वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में कई तथ्यों को विद्यार्थियों को सिखाया गया। यह बहुत ही सूचनात्मक वेबिनार था।

डाक्टर आशीष, नागरिक विभाग के सहायक प्रोफेसर ने प्रौद्योगिकी पर ज्ञान साझा किया। चेयरमैन दिनेश शर्मा और प्रिंसीपल रंजू शर्मा ने जेपी यूनिवर्सिटी का स्वागत किया और इस ज्ञान साझा करने के लिए डाक्टर सुधीर सुयाल का धन्यवाद दिया। हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को इस बहुमूल्य सत्र का भरपूर फायदा मिलेगा, जो उनके भविष्य के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इस सत्र में सुधीर सयाल के साथ-साथ डाक्टर आशीष, स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसीपल रंजू शर्मा, नागेंद्र लूटा, जगदेव सिंह, पवन सूर्यांण, दिनेश, आरती चोपड़ा, अंकिता, पृथ्वीराज नेगी, बलवंत, मधु दत्ता, रेशमा गोगुलवान, अंचल, अजय, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांता, स्वीटी, वंंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, स्वीटी, वंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, पूजा कुमारी, पूजा के साथ सभी अध्यापक भी वेबिनार में मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App