समय का महत्त्व समझें विद्यार्थी…

By: Apr 3rd, 2024 12:06 am

लगभग सभी स्कूलों में अप्रैल के पहले सप्ताह से प्राइमरी से बारहवीं कक्षा का नया सत्र शुरू हो रहा है और कुछ स्कूलों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई की सुविधा के लिए मार्च में ही इन कक्षाओं का सत्र शुरू कर दिया होगा। नई कक्षा में विद्यार्थी एक नए जोश, उम्मीद और हौंसले से प्रवेश करते हैं और अपने कैरियर को सुनहरा बनाने में जुट जाते हैं। कड़ी मेहनत, लगन से पढ़ाई आरंभ करते हैं। जिंदगी का सबसे कीमती और सुनहरी समय विद्यार्थी जीवन होता है। जो इस समय का उचित और सही प्रयोग कर लेते हैं, वो निरंतर ही जिंदगी की कामयाबी की मंजिल को पाते ही जाते हैं। आत्मविश्वास से हममें सकारात्मक ऊर्जा आती है, सकारात्मक ऊर्जा से हम जीतोड़ मेहनत करते हैं और यह भावना हमें जिंदगी में सफलता जरूर दिलाती है। छात्रों को समय का महत्त्व समझना होगा।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App