सुजानपुर-संधोल सडक़ होगी चकाचक

By: Apr 30th, 2024 12:02 am

मंजूरी के लिए सरकार को भेजी साढ़े 41 करोड़ की डीपीआर, सुजानपुर से प्लाही, जंगलबैरी, बीड़ बगेहड़ा रोड़ की बदलेगी तस्वीर

निजी संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर से संधोल सडक़ मार्ग के दिन बदलने वाले हैं। इस सडक़ मार्ग को बेहतर बनाने के लिए साढ़े 41 करोड़ की डीपीआर बनाकर सीआरईएफ को भेजी गई है। इस मार्ग में ही सुजानपुर से प्लाही मार्ग आता है। इस मार्ग पर बीते वर्ष 2023 में भूस्खलन होने की वजह से सडक़ की हालत खराब हो गई थी। इस मार्ग पर अब जल्द टारिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। सुजानपुर से प्लाही, जंगलबैरी,बीड़ बगेहड़ा, संधोल मार्ग वर्ष 2023 में हुई भारी बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन और सडक़ पर पानी के साथ मलवा आ जाने के कारण काफी समय तक बंद रहा था। लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद इसे आवाजाही के लिए खोला था। भारी बरसात के कारण सडक़ की हालत खस्ता होने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे पड़ गए तथा कई जगह से सडक़ टूट चुकी थी। सडक़ ही बदतर हालत की वजह से वाहनों से आवाजाही करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सडक़ के खराब हुए काफी समय बीत जाने के बाद आखिर विभाग ने इसकी मर मत का कार्य शुरू कर दिया है। सुजानपुर मार्ग पर प्लाही नामक स्थान पर खराब हुई सडक़ पर सीमेंट, कंक्रीट, पेवर ब्लॉक डालकर मर मत का कार्य किया गया जिस कारण इस स्थान पर सडक़ को यातायात के लिए छह -सात दिन तक बंद रखा गया। यातायात वैकल्पिक रास्ते से चलाया गया। इस सडक़ की खराब स्थिति के संदर्भ में जब लोकनिर्माण विभाग उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता संसार चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी कंक्रीट पेवर ब्लॉक डालने का 25 लाख बजट का कार्य किया गया है। इसके बाद दो-तीन दिन में मेहली पुल से बगेहडा पुल तक टारिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए भी 25 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। सुजानपुर से संधोल सडक़ की साढ़े 41 करोड़ की डीपीआर बनाकर सीआरईएफ में भेज दी है तथा शीघ्र ही इसकी अपू्रवल मिल सकती है। सहायक अभियंता ने सडक़ के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने रसोईघर और बाथरूम इत्यादि का पानी सडक़ पर नालियों के जरिए न फेंके। पानी की वजह से सडक़ की टारिंग तो खराब होती ही है साथ में बदबू और बीमारियां भी फैलती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App