सप्लायर खुद नहीं पीते, युवाओं को लगा रहे नशे की लत

By: Apr 3rd, 2024 12:16 am

घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत महेंद्र धर्माणी बोले, दलदल में फंसी युवा पीढ़ी की करेंगे हरसंभव मदद

निजी संवाददाता- घुमारवीं
घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत घुमारवीं के गांव बाड़ी मझेड़वां में पंचायत प्रतिनिधि, गांव के वरिष्ठ लोग, महिलाएं व बच्चों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने कहा कि सप्लायर खुद नहीं पीते हैं और समाज में सफेद पोश बनाकर देश के भविष्य युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन सफेद पोश नशे के सौदागरों से युवा पीढ़ी को मिलकर बचाना होगा । चिट्टे से बचाने के लिए हमें अपने गांव व आस पड़ोस में चिट्टे के सप्लायर को आने पर रोक लगानी होगी और उन्हें पुलिस के माध्यम से जेल में भेजना होगा।

उन्होंने कहा कि पूरे देश मे हिमाचल चिट्टा इस्तेमाल करने वाला दूसरा राज्य बन गया है जोकि बहुत ही चिंताजनक है। अगर आज हमने अपनी युवा पीढ़ी को इस चिट्टा नामक नशे से नही बचाया तो आनेवाला कल बहुत खराब होगा जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं। महेंद्र धर्माणी ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रारंभ किया गया जागरुकता अभियान घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और समाज के सभी वर्गों का समर्थन संस्था के इस अभियान को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में गांव चूरन की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नैंसी ने देश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है और नशे के सौदागर भी अब स्कूल, कॉलेज से लेकर गांव तक पहुंच रहे हैं। नशा एक ऐसी चीज है कि बस पांव रखने की देरी है और आप इस दलदल में फंसते जाओगे। इस दौरान दीनानाथ धीमान, यशवंत चंदेल, करतार सिंह चंदेल, सागर दत्त, राजेश धीमान, रमेश चंदेल, संदीप चंदेल, पंकज, माया चंदेल, सपना, अनीता, निर्मला, गीता, बिट्टू डोगरा, मनोज, प्रमोद, संदीप, रितेश और डॉ. तिलक राज आदि उपस्तिथ रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App