उचित मूल्य की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

कंडाघाट में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने शालाघाट से नवगांव तक जांची व्यवस्था

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति मामले अर्की रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को शालाघाट से लेकर नवगांव तक सभी उचित मूल्य की दुकानों तथा अन्य दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी डिपो होल्डर्स की कार्यप्रणाली में छोटी-मोटी विसंगतियों को छोडक़र कार्य संतोषजनक पाया। इसके अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने अन्य फल, सब्जी, किराना, मिठाई इत्यादि दुकानों का भी निरीक्षण किया और जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान पर मूल्य सूची चस्पा नहीं की थी उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि हर दुकानदार अपनी दुकानों पर वस्तु मूल्य सूची चस्पा करे। उन्होंने इस बारे सख्त हिदायत दी कि वे भविष्य में अपनी दुकान पर नियमित मूल्य सूची चस्पा करें, ताकि कोई भी दुकानदार ग्राहक को मनमाने रेट पर सामान न बेच सकें।

ट्रैफिक पुलिस ने 207 चालान काटकर वसूला 37 हजार जुर्माना
सोलन। जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 207 चालान काट 37000 रुपए जुर्माना वसूला है। जिला पुलिस सोलन ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 8, मोबाइल सुनते हुए गाड़ी चलाने पर 7, बिना हेलमेट 50, ओवर स्पीड के 5, रैश ड्राईविंग 3 और अन्य 125 चालान किए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पूर्णत: पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App