आज मूल्याकंन केंद्रों में पहुंचें शिक्षक, कड़े निर्देश जारी

By: Apr 9th, 2024 12:07 am

ड्यूटी पर न पहुंचने वालें टीचर्स को शिक्षा विभाग-बोर्ड ने जारी किए कड़े निर्देश

दिव्य हिमाचल टीम-धर्मशाला, मंडी

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में बनाए गए मूल्याकंन केंद्रों में प्रतिनियुक्त शिक्षक मूल्याकंन करने नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कुछ मूल्याकंन केंद्रों में उतर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके चलते प्रदेश शिक्षा बोर्ड व उच्च शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों से शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिका के मूल्याकंन के लिए शिक्षकों को प्रतिनियुक्त की है, स्कूल मुखिया उन शिक्षकों को जल्द मूल्याकंन केंद्र भेजे अन्यथा इस लापरवाही के लिए संबंधित स्कूल मुखिया एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक से जबाव-तलबी की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि मंगलवार को हर हाल में शिक्षक मूल्याकंन केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। बोर्ड की ओर से प्रदेश के करीब 50 मूल्यांकन केंद्रों में 3500 शिक्षकों को ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है, जिसमें से अभी तक लगभग 60 प्रतिशत के करीब ही शिक्षक अपनी ड्यूटी पर पहुंच पाए हैं और बाकी 40 फीसदी शिक्षक अभी तक भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।

बोर्ड की ओर से ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। बोर्ड की ओर से लोकसभा चुनावों के चलते इस बार जल्द रिजल्ट जारी करने का प्लान है, लेकिन परीक्षाओं के मूल्यांकन में हो रही देरी के चलते परीक्षा परिणामों को घोषित करने में भी देरी हो सकती है।स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए 3500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन केंद्रों से जानकारी मिली है कि बहुत से शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया है। वहीं, कार्यकारी उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग मंडी सुशील शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में शिक्षा बोर्ड द्वारा पांच मूल्याकंन केंद्र स्थापित किए गए हैं। कुछ मूल्याकंन केंद्र्रों में बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्ति शिक्षक नहीं पहुंच रहे है, जबकि उक्त पेपरों को चैक करने का कार्य चार अप्रैल से शुरू हो गया है। कर्मचारियों की लेटलतीफी को लेकर बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं कि स्कूल मुखिया जल्द प्रतिनियुक्त शिक्षकों को रिलीव कर मूल्याकंन केंद्र भेजें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App