मूट कोर्ट प्रतियोगिता में कालाअंब में जुटीं 16 विश्वविद्यालयों की टीमें

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ लॉ कालाअंब सिरमौर ने तीन दिनों तक सिमरन लॉ कर्म चंडीगढ़ के सहयोग से अपनी पहली राष्ट्रीय ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 16 टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वाली टीमें रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल विभाग, कानून की उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय विभाग, कानून की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, सविता स्कूल ऑफ लॉ स्मिथ्स चेन्नई, केरल लॉ अकादमी लॉ कालेज, भारतीय कानूनी अध्ययन संस्थान, कानूनी अध्ययन संस्थान रांची विश्वविद्यालय, उत्तरी बंगाल विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान, यूपीईएस देहरादून, लखनऊ विश्वविद्यालय, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी, उषामार्टिन विश्वविद्यालय, रांची झारखंड क्रमश: एशियन लॉ कालेज शामिल थे।

मूट कोर्ट प्रतियोगिता के बीच फिक्स्चर और स्मारकों का आदान-प्रदान किया गया। उसी दिन मूट कोर्ट प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा न्यायाधीशों का परिचय करवाया गया। न्यायाधीश गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसजी शॉ थे। न्यायमूर्ति राजेश टंडन उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के पूर्व न्यायाधीश और साइबर अपीलीय न्यायाधिकरण सरकार के पूर्व अध्यक्ष मौजूद थे। कई प्रतिष्ठित व्यक्ति जैसे अधिवक्ता मोहनी शनिर्वाण जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वकील हैं। सलाहकार कनिका भारद्वाज भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकील, भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकील अलका सिंह, आकांक्षा वर्मा, मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिसिंग वकील शामिल थे।

क्वार्टर फाइनल राउंड का निर्णय एडवोकेट डा. सौरभ नागपाल, कैथल से एडवोकेट अशोक सैणी, अंबाला जिला अदालत से एडवोकेट रमेश अंचित, जिला न्यायालय जगाधरी से एडवोकेट हरीश रामराणे ने किया। उन्होंने प्रतिभागी टीमों से प्रश्र पूछे जिनका उन्होंने बहुत प्रभावी ढंग से उत्तर दिया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूआईएलएस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, यूपीईएस देहरादून और उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी रांची झारखंड थे। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम लखनऊ विश्वविद्यालय थी। बेस्ट मूटर का पुरस्कार एशियन कालेज ऑफ लॉ नोएडा की खुशी जैन को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ स्मारक का पुरस्कार यूआईएलएस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को दिया गया। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष रजनीश बंसल, उपाध्यक्ष विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार लांबा ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता की सफलता पर समन्वयकों को बधाई दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की बेहतरी के लिए भविष्य में इस तरह की और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App