अंतिम संध्या में खूब नाचे दर्शक

By: Apr 2nd, 2024 12:17 am

सल्याणा छिंज मेले की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने खूब बांधा समां

स्टाफ रिपोर्टर- पंचरुखी
ऐतिहासिक सल्याणा छिंज मेले की अंतिम तीसरी सांस्कृतिक संध्या सोमवार को आयोजन किया गया। पहले स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कर्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि पहली अप्रैल को हार्मनी ऑफ पाइन्स हिमाचल पुलिस बैंड मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्याओं में अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां दीं । अंतिम संध्या मे सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड हार्मनी ऑफ दि पाइन्स के कलाकारों ने खूब समा बांधा। इस दौरान गानों पर दर्शक नाचने को मजबूर हुए।

इस मौके पर उन्होंने बहुत से देश भक्ति व नए पुराने गाने भी गाए। इससे मेले में दूरदराज क्षेत्र के आए लोगों ने खूब आनंद लिया। राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला सल्याणा में सांस्कृतिक संध्याओं के समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरव जस्सल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अंतिम संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मेला समिति की ओर से एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय छिंज मेला समिति नेत्रा मेती ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। उपायुक्त लोगों को ऐतिहासिक छिंज मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याओं के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार धीरज शर्मा, एसी भारद्वाज, हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। देश-विदेश में गीत-संगीत में परचम लहरा चुके हिमाचल पुलिस के बैंड हारमनी ऑफ पाइन्स ने आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त दर्जन भर कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर तहसीलदार अरुण कुमार सांख्यान व कमेटी सदस्यों सहित लोग उपस्थित हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App