ममता-ईशांत के गानों पर खूब नाचे दर्शक

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

कालेश्वर महादेव में बैसाखी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायकों ने खूब समां बांधा

स्टाफ रिपोर्टर- गरली
गरली के निकटवर्ती शिवतपो भूमि कालेश्वर महादेव में आयोजित राज्य स्तरीय बैसाखी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लाखों प्रशंसकों के दिलों में राज करने वाले पहाड़ी लोक गायिका ममता भारद्वाज व इंशात भारद्वाज के नाम रही। एसडीएम देहरा मैडम शिल्पी बेक्टा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस स्टार नाइट में बतौर चीफ गेस्ट नादौन के ब्लॉक खंड अधिकारी निशांत शर्मा ने शिरकत की, जबकि इस दौरान मेला प्रभारी एवं तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा, थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह, अंजना शर्मा, राजस्व विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पहाड़ी गानों की सरताज ममता भारद्वाज ने रात करीब साढ़े आठ बजे मंच संभालते ही कजरा मोहब्बत वाला, उड़े जब-जब जुलबें तेरी, रंग बदले दो चार रेलमा, इक मुंडा पजाबी, ओदे नैन शराबी व दिल ले गई कुड़ी पजांब दी आदि नॉन स्टाप गानों से ऐसा समा बांधा कि राज्य स्तरीय बैसाखी मेले में और चार चांद लगा दिए।

इसके पश्चात जिला कांगड़ा के मशहूर लोक गायक इशांत भारद्वाज जैसे ही मंच पर पहुंचे तो समूचा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट व सीटियों से गूंजमय हो गया, वहीं इस दौरान इशांत भारद्वाज ने दही रिडक़ी सिमलो, चली कुड़मेट हो, तूमी हो मैहला दी राणी में जगलां दा राजा , निक्की जिन्नी गोजरी आदि पहाड़ी गानों पर ऐसी झड़ी लगाई कि पंडाल में बैठे दर्शक बेकाबू होकर नाचने को मजबूर हो गए। इस दौरान उक्त दर्शकों काबू करने के लिए वहां मौजूद रक्कड़ पुलिस को भी खूब पसीना बहाना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App