घंडालवीं-बगेटू-जाहू सडक़ की हालत दयनीय

By: Apr 30th, 2024 12:14 am

सडक़ पर जगह-जगह बने है गड्ढें, वाहन चालकों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना

निजी संवाददाता-भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत पडऩे वाली घंडालवीं-बगेटू-जाहू संपर्क सडक़ की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढों का सम्राज्य बना हुआ है तथा जगह-जगह से सड़क़ उखड़ चुकी है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा यह सडक़ हादसों को भी न्योता दे रही है। जिसमें खासकर दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताते चलें कि इस सडक़ मार्ग का अभी कुछ समय पहले ही टायरिंग हुई था, लेकिन इतने कम समय में ही सडक़ का खस्ताहाल होना कई सवाल खड़े करता है। एक तरफ तो विकास की बातें होती हैं, लेकिन विकास असली मायने में तब सही लगता है, जब वो गुणवत्ता पर खरा उतरे। स्थानीय लोगों में निशांत, बृज लाल, ओमप्रकाश, पृथी, ऋतिक, स्वात्मा, नीरज व नितिन सहित अन्य ने बताया कि सडक़ में गड्ढों का आलम यह है कि वाहनों को एक गड्ढे से बचायें तो दूसरे में वाहन में टायर पड़ ही जाते हैं।

इसमें खासकर दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना होने की पूरी आशंका बनी रहती है। दूसरी तरफ इस सडक़ मार्ग के साथ लगते मरहाना, मकडया, मंझोटी संपर्क सडक़ मार्ग जिस पर अभी मैटलिंग हुई थी उसके ऊपर भी हरी घास उगकर निकल आई है, उधर, बारे में सहायक अभियंता रत्न सिंह ने बताया कि जो मुख्य सडक़ मार्ग घंड़ालवीं, बगेटू, जाहू की तरफ जाता है और जिसकी टायरिंग उखड़ गई है और सडक़ में गड्ढे पड़े हैं, उनको जल्द ही रिपेयर व पैच डालकर सही कर दिया जाएगा। साथ ही मरहाणा, मकडया मंझोटी संपर्क सडक़ मार्ग पर अभी हाल में ही टायरिंग के ऊपर दोबारा टायरिंग की गई है और वाहनों की कम आवाजाही से संपर्क मार्ग के कुछ हिस्से में घास उग गई है। दिप्पर-खुबण संपर्क मार्ग का विभाग द्वारा बहुत बढिय़ा पैच कार्य किया गया था, लेकिन पानी की सही निकासी न होने और लोगों द्वारा अपने घरों का सारा पानी सडक़ में फैंकने की वजह से तारकोल उखड़ गई है। जहां पर समस्या आ रही है तथा सडक़ मार्ग खराब है। उसको सही करने की कोशिश की जाएगी, ताकि आमजन को दिक्कत का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App